Spread the love

स्वास्थ्य के क्षेत्र में उषा मार्टिन को आयुष्मान भवः सम्मान से नावाजा गया …

राँची अर्जुन कुमार (नामकुम) झारखंड के राज्यपाल राधाकृष्ण और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आयुष्यमान भवः कार्यक्रम में नामकुम स्थित उषा मार्टिन कम्पनी को स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य को लेकर सम्मानित किया गया । वही कंपनी को प्रतिनिधित्व करते हुये सीएसआर हेड डॉ मयंक मुरारी को राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री के हाथों प्रमाण पत्र और सम्मान ग्रहण किया।

Advertisements
Advertisements

वही डॉ0 मयंक मुरारी ने बताया की उषा मार्टिन कंपनी रांची के आसपास के 18 गांवों में विकास कार्य में अहम भूमिका का निवार्हन करते हुये क्षेत्र के टीवी मरीजों की पहचान कर टीवी मरिजों के लिए सहयोग का हाथ बढ़ाया। वही श्री मुरारी ने बताया कि कम्पनी स्वास्थ्य सेवा में लगातार बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । पीछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में पांच हजार से ज्यादा घरों में सेवा प्रदान किया गया। गांव में लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए शालिनी अस्पताल के साथ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

वही श्री मुरारी ने बताया की ग्रामीण स्तर में टीवी रोगियों को जागरूक और सलाह के साथ खाद्य सामग्री कम्पनी की ओर से उपलब्ध करायी जाती है। अभी तक 15 हजार से अधिक ग्रामीण को विकास कार्य से जोड़ा गया है।

Advertisements

You missed