Spread the love

सामूहिक व्रतोपनयन संस्कार कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उत्कलीय ब्राह्मण समाज ने की बैठक…

सरायकेला संजय मिश्रा: उत्कलीय ब्राह्मण समाज सरायकेला द्वारा जगन्नाथ श्री मंदिर परिसर में आगामी 17 मार्च को सामूहिक व्रतोपनयन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर रविवार को जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में रामनाथ आचार्य की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में सामूहिक व्रतोपनयन संस्कार कार्यक्रम को सफल रूप से आयोजन करने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।बैठक निर्णय लिया गया है कि 10 मार्च तक व्रतोपनयन संस्कार के लिए ब्रह्मकुमारों का नाम रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। आयोजन को लेकर एक बैठक 3 मार्च को मंदिर परिसर में रखा गया है। जिसमें तैयारी को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

Advertisements

उत्कलीय ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता पार्थ सारथी आचार्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह समाज द्वारा इस वर्ष भी सामूहिक व्रतउपनयन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक ब्रह्मकुमारों का व्रतउपनयन संस्कार कराने का निर्णय लिया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य ब्राह्मण समाज को एक सूत्र में बांधकर रखना है। इस अवसर पर बादल दुबे, रंजन कुमार पति, हेरंबो महापात्र, असित दास, परसु कबि, चिरंजीवी महापात्र, चंद्रशेखर कर, तुषार कांत पति, चित्रा पटनायक, प्रताप चंद्र मिश्र, देवराज सारंगी, देवी प्रसन्न सारंगी, गोलक बिहारी, पिनायक दुबे, गणेश सतपति, शुभेंदु महापात्र, अनूप महापात्र, सुमित महापात्र एवं समाज के अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed