Spread the love

चाकुलिया कांटाबनी गांव के ग्रामीणों ने नहर में पानी छोड़ने का मांग किया….

विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया:

Advertisements
Advertisements

चाकुलिया प्रखंड के बर्डीकानपुर पंचायत स्थित कांटाबनी गांव के ग्रामीणों ने जनवरी से अप्रैल महीने तक दूसरी फसल के मौसम के लिए नहर में पानी छोड़ने का आग्रह विभाग से किया. ज्ञात हो की कांटाबनी गांव में लगभग 125 परिवार रहते है. पूरा गांव के ग्रामीण खेती पर ही निर्भर है. क्षेत्र में रबी फसल चल रहा है. लेकिन गांव में पानी की किल्लत है. इस दौरान ग्रामीणों ने स्वर्णरेखा विभाग से कैनल में अप्रैल महीना तक पानी छोड़ने का मांग किया है.

इस संबध में ग्रामीणों में साहेब राम मुर्मू, मेघराय मांडी, रामदु मुर्मू, ठाकुर दास हांसदा, ओमपो मुर्मू, गोबरा मुर्मू, लधीया किस्कू, हाेरो टुडू, बबलू मुर्मू, जोगेश्वर मुर्मू, विश्वनाथ मुर्मू, नव कुमार सोरेन, संजय सोरेन एवं कामपाल मांडी ने बताया की पानी मिलेगा तो फसल अच्छा होगा. ग्रामीणों ने बताया की चारा तैयार हो गया है. लगभग एक सप्ताह के बाद धान रोपने का काम शुरू हो जायेगा. ग्रामीणों का कहना है की इन नहरों का जब निर्माण किया गया था तब कृषि जगत में हरित क्रांति लाने के लिए क्षेत्र में सिचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्ध करवाने का वादा किया गया था.

इसके लिए किसानों ने अपनी जमीनों को सिचाई विभाग को देने पर सहमति जताई थी. ग्रामीणों ने बताया की पिछले चार-पांच साल से नवंबर दिसंबर के महीने में ही कैनल सूख जाती थी. लेकिन इस वर्ष अभी तक कैनल में पानी जमा है. इसलिए पानी को देखते हुए ही चारा डाल दिया गया है. इसी के मद्देनजर ग्रामीण अप्रैल महीना तक नहर में पानी छोड़ने का मांग किया. साथ ही बताया की बरसात के दिनों में कई जगह शाखा कैनल टूट गया है. उसे विभाग से मरम्मती करने का मांग किया.

Advertisements

You missed