Spread the love

एचपी चंद्र राय गैस एजेंसी बासुकीनाथ के द्वारा जांच के नाम पर 240 रूपये की अवैध वसूली को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध, जिप सदस्य जयप्रकाश मंडल के पहल पर उपायुक्त ने एजेंसी पर जांच और कार्रवाही करने का दिया अश्वासन….

नोनीहाट: (अक्षय कुमार मिश्रा) शुक्रवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के एचपी चंद्र राय गैस एजेंसी बासुकीनाथ द्वारा अनिवार्य सुरक्षा जांच करने के लिए एजेंसी के कर्मी संदीप कुमार सिंह एवं सक्षम कुमार सिंह अन्य ने जरमुंडी प्रखंड के ठाड़ी एवं मोहलिया में उपभोक्ताओं से जांच के नाम पर 240 रुपए का मांग किया एवं जांच कराने के लिए सभी उपभोक्ताओं को कहा। वहीं बतादे की उक्त एजेंसी ने दिनांक 28 सितम्बर कोे ग्राम बदरामपुर और दिनांक 27सितम्बर को ग्राम डेगाडीह के उपभोक्ताओं से 240 रूपये जाच के नाम पर अवैध वसूली की गई थी ।

Advertisements
Advertisements

वही ग्राम ठाड़ी एवं डेगाडीह के उपभोक्ताओं ने सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल को मामले की सूचना ग्रामीणों ने दी । जिससे जयप्रकाश मंडल घटना स्थल पर पहुंचे और एजेंसी कर्मीयों से अनिवार्य सुरक्षा जांच के नाम पर 236 के रसीद पर 240 रुपए वसूली के संबंध में पूछताछ की । वही संदीप कुमार सिंह और सक्षम कुमार सिंह ने बताया की बासुकीनाथ स्थित एचपीचंन्द्राय गैस एजेंसी के संचालक मनोज बिलियम मूर्मू के निदेश पर 236 रूपये की रसीद जांच हेतु काटा जा रहा है । जयप्रकाश मंडल ने बदरामपुर डेगाडीह एवं असवारी कि उपभोक्ताओं को वसूले गये रकम की वापसी कराया । जरमुंडी प्रखंड के सैकड़ो गांव के उपभोक्ताओं से इस प्रकार वसूली किया गया है ।

केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना क्या कहता है :

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र सरकार के द्वारा अधिकांश उपभोक्ता प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से कनेक्शन का लाभ दिया गया है । उज्ज्वला योजना के उपभोक्ता कनेक्सन के साथ ही 5 वर्षों तक सरकार उपभेक्ता के नाम पर बीमा दिया गया है। इस योजना के उपभोक्ताओं को 5 वर्ष बाद ही 59 रुपया का भुगतान अनिवार्य सुरक्षा के लिए ही देना पड़ता है। लेकिन एचपी एजेंसी के द्वारा 59 रुपए के बदले में 240 रुपए का अवैध वसूली किया जा रहा है । श्री मंडल ने उपायुक्त को इस मामले की जानकारी देते हुए जांच कर दोषियों पर करवाई की मांग की है ।

एच् पी चंद्राय गैस एजेंसी के द्वारा प्रत्येक वर्ष अवैध वसूली :

उपभोक्ताओं से वर्ष 2021 और वर्ष 2023 में 240 रुपया अनिवार्य सुरक्षा जांच के नाम पर एच् पी चंद्राय गैस एजेंसी के द्वारा अवैध वसूली कर रहे है लेकिन उपभोक्ताओं को सही जानकारी नहीं रहने के कारण उपभोक्ता कंपनी के झांसे में आकर फस जाते हैं जिससे यहां के भोले -भाले उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है । एच् पी चंद्राय गैस एजेंसी के कर्मी के द्वारा ग्राहकों को धमकी दिया जाता है की जांच नहीं कराने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा साथ ही सिलेंडर उठाकर ले जाएंगे । उपभोक्ताओं को सही जानकारी नहीं रहने के कारण कनेक्शन काटे जाने के भय से पैसा देकर जांच करा रहे हैं ।

गैस एजेंसी ने इन गांव से अवैध वसूली की है :

गैस एजेंसीे कर्मी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि निम्नलिखित ग्रामों से सुरक्षा के नाम पर अधिक राशि लिया गया है जिसमे बदरामपुर ठाड़ी, डेगाडीह, मोहलिया चरघारा धरमपुर किशोरी किता, नोनीहाट ,काटेली, अंबा बेलडीह,रघुवाडीह, चांदना, बैजनाथपुर, गोपालपुर, महेशलिट्टी, कुरुम टॉड, बरमसिया, दर्शनीया, मधुवन, लखना, मथुरा बिरना, तिलोना, कुशमाहा, मंझगांव, दुमुहानी, बेल टिकरी, आदि गांव के उपभोक्ता सम्मलित है ।

Advertisements