Spread the love

ए एन प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद में अवैध वसूली मामला को लेकर राकेश रंजन ने विभाग पर जांच में लीपापोती का लगाया आरोप..

विद्यालय पिलीद के प्रधानाध्यापिका मिताली के भष्ट्राचार का काला लिस्ट संबधित शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव को शिकायत पत्र सौंप कर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगें …

चांडिल (विद्युत महतो) विगत दिनों अनुग्रह नारायण $2 उच्च विद्यालय पिलीद के प्रभारी प्रधानाध्यापिका मिताली के उपर लाखों की वसूली एवं विभागीय रुपये की गवन की जांच राकेश रंजन महतो के आवेदन पर विभाग के द्वारा किया गया था । वही जांच रिपोर्ट अब तक उपायुक्त को नहीं सौपें जाने पर जांच पदाधिकारी पर लीपापोती का आरोप लगाया है ।

गौरतलब है कि अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन ने विद्यालय के प्रधानाध्यापिका मिताली पर गंभीर आरोपों के साथ उपायुक्त सरायकेला खरसावां को 10 बिंदुओं के तथ्यों के साथ एक ज्ञापन 8 सितंबर को सौंपा था। उपायुक्त के द्वारा आश्वासन दिया गया था की दो सप्ताह के अंदर इसकी जांच कराई जाएगी एवं जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। परंतु आज महीना भर होने चला है लेकिन इसकी कोई करवाई नजर नहीं आ रही है।

वही राकेश रंजन ने बताया कि विद्यालय में हो रहे भष्ट्राचार की शिकायत की प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी, सरायकेला खरसावां को भी दिए गए थे। इस ज्ञापन की तथ्यों को स्थानीय अखबारों में प्रमुखता से छपी। जिसका असर भी देखने को मिला ।

उल्लेखनीय हैं कि इस मामले में डीसी द्वारा एक जांच टीम का गठन किया गया था। जिसमें शामिल गम्हारिया के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अंबुजा राज लक्ष्मी एवं बीईईओ खरसावां वसुंधरा दास के द्वारा विद्यालय परिसर में 23 सितंबर शनिवार को देर शाम तक जांच किया गया। इस दौरान बहुत सारे गंभीर मामले सामने आया।

वहीं राकेश रंजन ने आरोप लगाते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 23 सितंबर के जांच टीमों द्वारा लिखी गई रिपोर्ट में साफ-साफ दर्ज है कि 23- 9- 2023 अनुग्रह नारायण $2 उच्च विद्यालय पिलीद, ईचागढ़ में बच्चों का फीस से संबंधित कक्षा 9 का ओबीसी जेनरल का 160 रूपए का रसीद काटा गया परंतु 400‌ रूपए लिया गया एवं एसटी, एससी का 100 रूपए का रसीद काटा गया जिसमें 400 रूपए बच्चों से लिया गया।

बच्चों को रसीद नहीं दिया गया तथा रसीद में सिग्नेचर नहीं पाया गया।

बच्चों द्वारा एसएमसी सदस्यों के सामने बताया गया कि साइंस क्लास 11वीं का एसटी, एससी से 720 रूपए एवं ओबीसी, जनरल से 1000 रूपए लिया गया। आर्ट्स क्लास 11वीं का एसटी से 720 रुपया, ओबीसी से 900 रूपए , बॉयज ओबीसी से 1050 एवं एसटी, एससी से 950 रुपए लिया गया। बच्चों द्वारा बताया गया क्लास 12 वीं से एसटी, एससी का 780 रुपए, ओबीसी का 890 रुपए एवं पंजीयन के लिए प्रत्येक विद्यार्थियों से 500 रूपये अलग से लिया गया। वहीं बताया कि विद्यालय के छात्रों को विजिट टूर मात्र दो बार करवाया गया परंतु चार बार का अवैध राशि एक लाख की निकासी कर ली गई है।

प्रैक्टिकल के नाम पर वर्ग 10 से बच्चों द्वारा बतलाया गया प्रत्येक विद्यार्थियों से 30 रूपया लिया गया। फीस रसीद पर प्राप्तकर्ता का हस्ताक्षर नहीं था। रसीद में देखा गया कि सिर्फ राशि दर्ज थे। रिपोर्ट के नीचे एसएमसी अध्यक्ष विक्रम सिंह मुंडा का हस्ताक्षर एवं एसएमसी सदस्य हाकीम चंद्र महतो का हस्ताक्षर हैं। एवं दूसरी पृष्ठ में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षककेत्तर कर्मचारियों का हस्ताक्षर वाला रिपोर्ट बनाया गया। परंतु अब तक यह रिपोर्ट का ना फैसला आया और न ही इसकी कोई कार्रवाई हुई।

वही राकेश रंजन ने जानकारी देते हुये बताया कि 2022 के रसीद को मेंटेन किया जा रहा है साथ ही पिछले सत्र 2021-22 के टूर को वर्तमान सत्र के विद्यार्थियों को टूर पर ले जाने की तैयारी की जा रही है । परंतु जिन विद्यार्थियों के लिए टूर का रूपया आया था, वे सभी परीक्षा लगभग छात्र विद्यालय से निकल चुके हैं।

इससे साफ जाहिर है कि इस मामले को सांठगांठ कर लीपापोती की तैयारी विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है । वहीं राकेश रंजन महतो ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापिका मिताली के भष्ट्राचार का काला लिस्ट संबधित शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव को शिकायत पत्र सौंप कर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगें ।

Advertisements

You missed