Spread the love

बीआरसी सरायकेला में स्कूली बच्चों के प्रखंड स्तरीय नेत्र जांच शिविर क्या किया गया आयोजन…

सरायकेला: संजय मिश्रा

सरायकेला: जिला अंधापन नियंत्रण समिति सरायकेला-खरसावां द्वारा स्कूली बच्चों के नेत्र जांच शिविर का आयोजन प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा चिन्हित किए गए लगभग 50 विद्यालय से आए कुल 130 बच्चे के नेत्र दोष का जांच किया गया। जिसमें 45 बच्चों में देखा गया कि बिना चश्मे के वे ठीक से नहीं देख सकते।

इन सभी बच्चों को जिला अंधापन नियंत्रण समिति द्वारा चश्मा उपलब्ध कराया जायेगा। जांच के क्रम में पाया गया कि बच्चों में मुख्य रूप से विटामिन ए की कमी, कम दिखाई देना, सिर में दर्द, आंखों में दर्द, पानी आना, आंख लाल होना जैसी समस्या से ग्रसित हैं। सभी बच्चों को जांच के क्रम में डॉक्टरों ने उचित सलाह भी दी। बच्चों का नेत्र जांच नेत्र सहायक डॉ. गोपीनाथ महतो एवं ललित मोहन सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत, रिसोर्स शिक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह, फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी एवं एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed