Spread the love

चाकुलिया में जंगली हाथी ने मचाया आतंक, लाखो रुपए का किया नुकसान

चाकुलिया में विगत कुछ दिनों से इकलौता हाथी उत्पात मचा रहा है. इस दौरान जंगली हाथी ने एफसीआई गोदाम की दीवार तोड़कर घुसा और गोदाम का शटर तोड़कर चावल खा गया. वन विभाग के खदेड़े जाने पर जंगली हाथी दूसरी दीवार को तोड़ते हुए बाहर निकल गया. इसके उपरांत कृषि उत्पादन सह बाजार समिति परिसर स्थित गोदाम में हाथी ने शटर तोड़कर सीएमआर का दो बोरा चावल खा गया. इसके अलावा हाथी ने नागा बाबा मंदिर की दीवार तोड़ दी. जंगली हाथियों से यहां के लोग त्रस्त हैं. अब आए दिन हाथी एफसीआइ गोदाम घुस रहा है. इससे अनाज की बर्बाद हो रही है. इस संबंध में एफडीआई गोदाम के सुशील शर्मा ने कहा की जंगली हाथी आए दिन एफडीआई की दीवार तोड़कर घुसता है और अनाज खा जाता है. साथ ही पैरो तले रौंदकर भी बर्बाद कर देता है. उन्होंने कहा की एफसीआइ में जंगली हाथी ने विगत 6 महीने में लाखो रूपये का नुकसान किया है.

Advertisements
Advertisements

You missed