विधायक समीर मोहंती के प्रयास से झारखंड सरकार ग्रामीण कार्य विभाग जमशेदपुर कार्य प्रमंडल द्वारा चाकुलिया एवं बहरागोड़ा में 11 सड़कों का 25 करोड़ 66 लाख 76800 रुपए से होगा सुदृढ़ीकरण
(विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर कुमार मोहंती के अनुशंसा एवं प्रयास से झारखंड सरकार ग्रामीण कार्य विभाग जमशेदपुर कार्य प्रमंडल द्वारा चाकुलिया एवं बहरागोड़ा प्रखण्ड की विभिन्न कुल 11 सड़कों का कुल लागत 25 करोड़ 66 लाख 76800 रुपए से सुदृढ़ीकरण कार्य का निविदा निकाल दी गई है. इस दौरान एनएच 33 से गिरी टोला तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य लगभग 5.5 किलोमीटर लागत चार करोड़ उन्नीस लाख आठ हजार दो सो रुपए, एनएच 33 से नयाग्राम से बेतना तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य लगभग ढाई किलोमीटर लागत दो करोड़ बारह लाख सात हजार नौ सौ रुपए, एनएच 33 जाथा खाल से गोहालडांगरा भाया कालियाम मुटुरखाम तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य लंबाई लगभग तीन किलोमीटर लागत दो करोड़ 53 लाख 94800, डाकुई मोड से बड़तोलिया तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 1 करोड़ 59 लाख 46600, एनएच 33 से बामनडीह तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 2 करोड़ 50 लाख 6800, एनएच 33 से लोधनाशॉल तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत तीन करोड़ 96 लाख 59400, चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत गाडियास से चंदनपुर तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत एक करोड़ 90 लाख 66600, मुढ़ाल से पिकेट भाया सानघाटी तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत तीन करोड़ 87 लाख 37500, चाकुलिया प्रखण्ड अंतर्गत लोधाशोली से उदाल तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य 39 लाख 93300, चाकुलिया प्रखण्ड अंतर्गत घाघरा आरसीडी पथ से पाकुड़ियाशॉल बंगाल सीमा तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य एक करोड़ 15 लाख 14200 रुपए की इस योजना का निविदा निकाला गया.
