भाजपा नेता सरोज महापात्र के सहयोग से 24 घंटा बाद हुआ मृतक हरीश नायक का पोस्टमार्टम…
चाकुलिया : विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड के बीरदोह पंचायत स्थित ढेंगाम गांव निवासी हरिश नायेक का बीते दिन कानिमहूली एवं चाकुलिया रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से गिरकर कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में सोमवार की दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे के बीच उसका देहान्त हो गया था. लेकिन 24 घंटा बीत जाने के बावजूद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था.
इसकी जानकारी भाजपा नेता सरोज महापात्र को मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने दिया. इसकी सूचना पाकर भाजपा नेता सरोज महापात्र अविलंब एमजीएम अस्पताल पहुँचकर वहा मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से पोस्टमार्टम में देर होने का कारण पूछा तो पुलिस के पदाधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना स्थल जीआरपी रेलवे का कौन सा थाना के अन्तर्गत आता है न तो चाकुलिया जीआरपी थाना बोल पा रहा है और न तो पश्चिम बंगाल के झारग्राम जीआरपी थाना बोल पा रहा है. यहां एक जीआरपी थाना दूसरा जीआरपी थाना पर थोप रहा है. इस दौरान भाजपा नेता सरोज ने अविलंब जीआरपी पुलिस के उचचाधिकारियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर इसमे पहल करने का अनुरोध किया. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मुझे शव के शीत गृह की दुर्गंध व्यवस्था में लगभग दो घंटा बैठकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. साथ ही भाजपा नेता सरोज ने पोस्टमार्टम के बाद मृतदेह को उनके पैतृक गांव ले जाने के लिए मोक्षवाहन का व्यवस्था कर मृतक के भाई के हाथों मोक्षवाहन का भाड़ा भी दिया. इस दौरान अस्पताल परिसर में भाजपा नेता सरोज महापात्र ने मृतदेह का अंतिम दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.