Spread the love

बढ़ते ठंड और मकर संक्रांति को देखते हुये पाथरी पंचायत के युवकों ने ताड़ और खजूर के सुखे पत्ते को काटकर जमा किया…

विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया:

बहरागोड़ा के पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गाँव के युवाओं क्षेत्र में ताड़ और खजूर के पत्तों की कटाई शुरू कर दी है. मकर संक्रांति आने तक ताड़ और खजूर के पत्ते सूख जाएंगे और ग्रामीण इनसे कूमा बनाएंगे. मकर स्नान कर इन सूखे पत्तों में अलाव जलाकर ठंड से बचने के लिए आग तापेंगे. बच्चे भी ताड़ और खजूर के पत्तों की कटाई में जुटे हैं.

ग्रामीण ताड़ और खजूर के पत्तों को काटकर और सुखाकर उससे कूमा बनाते हैं. जलस्रोतों से लेकर गांव तक इन पत्तों से छोटे-छोटे कूमे बनाए जाते हैं. स्वर्णरखा नदी के किनारे तो सूखे पत्तों से 50 से 100 फीट तक ऊंचे कूमा बनाए जाते हैं. प्रखंड के कई जगहों पर स्वर्णरखा नदी में भी कूमा बनाए जा रहे हैं.

Advertisements

You missed