Spread the love

चाकुलिया डायट परिसर में मना महिला दिवस, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा इंटर की युवतियों को सप्ताह में एक दिन साड़ी जरूर पहनाएं…

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को महिला दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, विश्व साहित्य अध्येता सह सिनेमा विशेषज्ञ समालोचक विजय शर्मा, एशियन वूमेन बॉक्सिंग चैंपियन सह जमशेदपुर डीएसपी अरूणा मिश्रा, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका अनिता शर्मा, एचओडी बीएड डिपार्टमेंट जमशेदपुर ओमेंस कॉलेज से डॉ त्रिपुरा झा, एनजीओ निर्मला कुमारी शामिल हुए. इस दौरान अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया. साथ ही समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस महिला दिवस में जिला के विभिन्न विद्यालयों से 130 शिक्षिका शामिल हुए. कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्राचार्य रामनाथ सिंह ने मुख्य अतिथि निर्मला बरेलिया को शॉल ओढ़ाकर, डायरी, कलम और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही अन्य अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन विक्टर विजय सामद ने किया.

Advertisements
Advertisements

लोयला कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रोफेसर डॉ विजय शर्मा ने कहा की वे केंसर से पीड़ित थी. लेकिन केंसर को हराकर वापस सभी के बीच आई है. उन्होंने 16 कीमो थेरेपी को पार किया है. उन्हें भी सम्मानित किया गया.

मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते निर्मला बरेलिया ने महिला दिवस के उपलक्ष में सभी महिलाओं को बधाई दी. उन्होंने महिलाओं से कहा की अपने मानसिकता के अलावा अपने लिए खुद को समय दे. शिक्षिका विधायक जाकर मन लगाकर बच्चो का पढ़ाई कराए. बच्चो को खेल खेल में अच्छा सिखाएं. आज के समय में ग्रामीण परिवेश की महिलाएं भी चौकी चूल्हा के साथ साथ साफ सफाई में पूरा ध्यान रखती है. उन्होंने सभी शिक्षिकाओ से कहा की इंटर की युवतियों को सप्ताह में एक दिन साड़ी जरूर पहनाएं ताकि भारतीय संस्कृति बनी रहे. विद्यार्थियों की कमजोरी को समझे और उनकी कमजोरी को ही उनकी शक्ति बनाएं. शिक्षक और अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षित बनाने के साथ-साथ बेहतर इंसान बनाएं और उन्हें अच्छी परवरिश करें तभी बच्चे जीवन में सफलता पा सकते है.

बॉक्सिंग चैंपियन अरुणा मिश्रा ने अपनी जीवनी के बारे में बताई. कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पानी के लिए जुनून होना चाहिए. कुछ करने के लिए जुनून और पागलपन होना जरूरी है तभी सफल हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षकों का महत्व अहम है. आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है. पुरुष एवं महिला एक है और एक दूसरे के बगैर अधूरे हैं.

Advertisements

You missed