व्यवहार न्यायालय परिसर में महिला शौचालय एवं नए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का हुआ उद्घाटन…
सरायकेला: संजय मिश्रा
सरायकेला। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय सरायकेला के परिसर में महिला शौचालय एवं नए सेनेटरी पैड वेल्डिंग मशीन का उद्घाटन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती मंजू कुमारी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर एसीजेएम कवितांजलि टोप्पो, महिला अधिवक्ता श्रीमती नैना पहाड़ी, शेफाली मंडल, उषा दास, गुड्डी पूर्ति, श्रीमती रिंकू कुमारी सिन्हा उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहीं।
बताया गया कि महिलाओं की सुविधा का विशेष ध्यान में रखते हुए व्यवहार न्यायालय सरायकेला परिसर में उक्त व्यवस्था की गई है। मौके पर उपस्थित रहे डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार के निर्देश पर पुरुष एवं महिला अधिवक्ताओं तथा लिटिगेंट्स के लिए शौचालय का पुनर्निर्माण करा कर सारी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इसी कड़ी में खासकर महिला अधिवक्ता एवं महिला लिटिगेंट्स के लिए वेंडिंग कम सेनेटरी पैड मशीन भी लगाया गया है। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार सहित एडीजे वन अमित शेखर, एडीजे टू कनकन पट्टादार, एसडीजेएम कम रजिस्ट्रार सुशील कुमार पिंगुआ, जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, संयुक्त सचिव प्रशासन भीम सिंह कुदादा, वरीय अधिवक्ता सुबोध चंद्र हाजरा, दिलीप कुमार साव, राम गोविंद मिश्रा, दुर्गा चरण जोंको, प्रदीप रथ, सुशील कुमार पोद्दार सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।