कपाली नगर परिषद द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस…
सरायकेला (संजय मिश्रा) : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को नगर परिषद कपाली में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर परिषद कैंपस में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें विभिन्न पेड़ पौधे लगाए गए। उक्त वृक्षारोपण के अवसर पर नगर परिषद कपाली के स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर तस्लीमा मल्लिक ने पौधारोपण करते हुए विभिन्न पौधे लगाए।
उन्होंने पौधारोपण हेतु लोगों को जागरूक किया एवं लोगो को पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लिया गया। इस दौरान नगर परिषद कार्यालय में सभी कर्मियों द्वारा पर्यावरण शपथ तथा स्वच्छता शपथ लिया गया तथा आम नागरिकों से अनुरोध किया गया कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करें जिससे कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकें साथ ही साथ जल संचयन को भी मजबूत कर सके।
नगर परिषद क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से चल रहा कार्यक्रम रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल केंद्रों के संचालको को सम्मानित किया गया। पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरी मंदिर चौक से टीओपी चौक तक स्वच्छता रैली निकाली गई। मौके पर कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत लोहरा, कपाली नगर परिषद की स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर तस्लीमा मलिक, सफाई प्रभारी सैफ अंसारी,प्रधान सहायक शिव शंकर ठाकुर,नदीम खान, शीतांशु रंजन व वीरेंद्र प्रसाद समेत अन्य उपस्थित रहे।