Spread the love

भगवान शिव का किया पूजा-अर्चन, श्रावण के पहले सोमवार को उमड़ी भक्ति की भीड़

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बहुलिया पंचायत अंतर्गत चित्रेश्वर गांव में श्रावण मास के पहले सोमवार को को महादेव के जलाभिषेक के लिए बाबा नगरी चित्रेश्वर धाम मे काफी संख्या में भक्त लोग को देखने मिला. हालांकि श्रावण मास के पहले सोमवार को काफी मात्रा से कावड़ बाबा की नगरी चित्रेश्वर धाम जला भिषेक करने के लिए पहुंचे थे. इसमें बड़ी संख्या में बाबा महाकाल के भक्तगण शामिल हुए. श्रावण मास के पहले सोमवार को बाबा महाकाल का सुवर्णरेखा के पावन जल से अभिषेक किया. सोमवार से शुरू हुए सावन के महीने में बाबा की नगरी चित्रेश्वर धाम में बड़ी संख्या में शिवभक्त दर्शन – पूजन के लिए पहुंच रहे है. वही हजारों की संख्या में पहुंचे शिवभक्त देर रात से ही बाबा की नगरी चित्रेश्वर धाम धाम में दर्शन -पूजन के लिए पहुंच अपने नंबर के आने का इंतजार में कतार लगाकर खड़े है. वही मंदिर प्रशासन ने भक्तों को सुगम दर्शन के लिए बाबा चित्रेश्वर मंदिर परिसर में सुविधाओं का विशेष व्यवस्था कर रखा है. जबकि मंदिर परिसर के अंदर और बाहर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्याप्त इंतजाम कर रखा है.

Advertisements
Advertisements


मान्यताओं के अनुसार, महादेव शिव का जलाभिषेक सबसे पहले देवताओं ने किया था. यह घटना समुद्र मंथन से जुड़ी है. हलाहल विष के दुष्प्रभावों को दूर करने के लिए देवताओं ने शिवजी पर पवित्र गंगा नदी शीतल जल चढ़ाया था. सभी देवता गंगाजी से जल लाकर अर्पित किए थे. गंगा जल के शीतल प्रभाव से भगवान शिव की विष पीड़ा दूर हो गई. तब से भगवान शिव के जलाभिषेक की परंपरा चली आ रही है. वही श्रावण मास के पहले सोमवार को भगवान का जला अभिषेक किया गया. सदियों से कावड़ यात्रा चले आ रहा है. इस अवसर पर बहरागोड़ा प्रखंड के माहुलडांगरी समेत दूसरे शिवालय में भी भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों की भीड़ उमड़ी.

Advertisements