Spread the love

वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के युवाओं टीम ने बुजुर्ग सब्जी विक्रेताओं को दी राहत, किया मजदूर दिवस पर छाता वितरण,का अनोखा प्रयास…

न्यूज डेस्क (सुदेश कुमार, 7004205447) शहर में प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप में दूर गाँव से आकर रोड किनारे घंटो बैठकर सब्जी बेचने वाले बुजुर्गों के बीच आज सामाजिक संस्था वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर उन्हें कड़ी धूप और लू से राहत देने के उद्देश्य से छाता व ठंडा पानी का बोतल का वितरण किया गया ।

Advertisements

सैकड़ो बुजुर्ग ने छाता पाकर कड़ी धूप से राहत की सांस ली और टीम के युवाओं का धन्यवाद किया । संस्था के संस्थापक हरि सिंह राजपूत ने कहा कि ये वो लोग है जो हमतक दूर गाँव से आकर घंटो धूप में बैठ अपना खून जलाकार ताजे सब्जी हमतक पहुँचाते है । इसलिए हमारा भी ये दायित्व है कि इनके राहत के लिए छोटा छोटा प्रयास करते रहे और इनके चेहरे पर मुस्कुराहट बिखरतेरहे।कार्यक्रम में शामिल हरि सिंह राजपूत,शंभू चैधरी,अजय,चंदन,उमा महेश,अभिषेक,उपेन्द्र,पुनीत,विवेक,राहुल,विकास,आशीष,बबलू ,प्रवीण व अन्य लोग शामिल थे ।

Advertisements

You missed