Spread the love

युवा का किशोरियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम अपनी बीमारी को छुपाए नहीं : डॉ रजनी

जमशेदपुर : अभिजीत सेन

जमशेदपुर सामाजिक संस्था युवा ( यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन ) कीओर से संचालित कार्यक्रम विमेन गेनिंग ग्राउंड के तहत प्रखंड पोटका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सेवा चिकित्सक के साथ महिलाओं एवं किशोरियों ने अपने बेहतर स्वास्थ्य की देखभाल व उचित उपचार की जानकारी एवं गर्भसमापन को लेकर बात चीत की।

Advertisements
Advertisements

स्वास्थ्य प्रभारी डॉ रजनी महाकुंड ने बेहतर स्वास्थ्य संबंधित बहुत सारी जानकारियां महिलाओं एवं लड़कियों को दी ।साथ ही कहा कि अपने खानपान का खास ख्याल रखें और अपनी किसी भी तरह की बीमारी को छुपाये नही वरन समय पर जांच कराएं। डॉ रजनी ने बताया कि पूरे पोटका प्रखंड में सिर्फ एक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जिस वजह से उचित स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता कम है आगामी दिनों की योजना है कि पोटका में और 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुले जिसमें स्वास्थ्य संबंधी सारी सेवाएं उपलब्ध हो ।

स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेना और सेवाओं का लाभ लेना सभी का हक है । मालूम हो कि युवा किशोरियों के यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम कर रही है।कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा के सदस्यों ने योगदान दिया ।

Advertisements

You missed