सरायकेला -खरसावां ( विकास कुमार ) उपायुक्त अरवा राजकमल ने गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग कर कोविड नियंत्रण हेतु किए जा रहे कार्यों का समीक्षा किया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए निदेशक श्री संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल , सिविल सर्जन समेत विभिन्न कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
बैठक में उपायुक्त अरवा राजकमल ने कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु किए जा रहे कार्य स्वास्थ्य सर्वे, कोविड टीकाकरण एवं सैंपल टेस्टिंग कार्यों का बारी-बारी से प्रखंडवार समीक्षा कर कोविड-19 हेतु किए जा रहे कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त महोदय ने कोविड टीकाकरण कार्य में जिले में तीन सर्वश्रेष्ठ प्रखंड सरायकेला (57%), इचागढ़ (40%) एवं नीमडीह प्रखंड (36%) के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। उपायुक्त ने कहा कोरोना संक्रमण से आमजनों के बचाव हेतु सभी योग्य लोगो को कोविड टीका से आच्छादित करना जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। इस हेतु सभी पदाधिकारी व कर्मचारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें।
इस दौरान उपायुक्त महोदय ने निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए-
▪️ हाउस होल्ड सर्वे /स्वास्थ्य सर्वे में अब तक सेंटेंमेटिक पाए गए 700 लोगों को RAT किट से कोविड टेस्ट कराते हुए पोर्टल पर डाटा एंट्री कराएं।
▪️ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सर्वे कार्यों की डाटा सम्बंधित पोर्टल पर ससमय एंट्री कराना सुनिश्चित करें।
▪️ अनुमंडल पदाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत डाटा एंट्री कार्यों का समीक्षा करें।
▪️ सेंटमेंटिक पाए गए लोगों को पंचायत या आवश्यकतानुसार ग्राम स्तर पर स्थल चिन्हित कर सैंपल टेस्ट कराएं।
▪️ कोरोना से मृत्यु होने वाले घरो में और दूसरे राज्य जिले से आने वाले प्रवासी मजदूरों का सैंपल टेस्ट अवश्य करवाएं।
▪️ टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधि का सहयोग लेते हुए पंचायत/गाँव स्तर पर निरीक्षण कर लोगों को मोटिवेट करें।
▪️ टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने हेतु तेजस्विनी क्लब के सदस्यों को सहभागी बनाएं।
▪️ वैसे वृद्ध या विधवा पेंशनधारी जो कोविड टीका से वंचित रह गए हैं उन्हें कोविड का टीका लगाना सुनिश्चित करें।
▪️ कोविड-19 के दूसरे टीका हेतु प्रतीक्षारत लाभुकों को जल्द से जल्द कोविड का लगवाना सुनिश्चित करें।
▪️ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एमओआईसी यह सुनिश्चित करें कि पंचायत स्तरीय टीकाकरण टीम डोर टू डोर सर्वे कर कोविड टीका से वंचित लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाए।
▪️ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी RAT टेस्ट का डाटा पोर्टल पर SRH जनरेट कर अपलोड कराए।
▪️ जिला सूचना व जनसंपर्क विभाग में उपलब्ध कोविड टीकाकरण से संबंधित जागरूकता फ्लेक्स को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जल्द से जल्द उठाव कर सभी प्रमुख स्थानों पर लगाएं।