चांडिल – सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के गौसनगर के रहनी वाली 19 वर्षीया युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने पड़ोस के ही रहने वाले युवक मोहम्मद सद्दाब को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया तथा पीड़ित युवती को ईलाज के लिए सरायकेला- सदर अस्पताल भेज दिया। पीड़िता के बयान पर कपाली ओपी में मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने युवक मोहम्मद सद्दाब के खिलाफ शादी का झांसा देकर पिछले तीन वर्षों से यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। मंगलवार की देर रात ग्रामीणों ने दोनो युवक- युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। ग्रामीणों ने दोनो युवक- युवती को पकड़कर युवक के परिजन के पास ले गया। ग्रामीणों के समक्ष युवक मोहम्मद सद्दाब ने युवती से शादी करने की बात स्वीकारी। लेकिन, अगले दिन बुधवार को वह शादी करने से इनकार कर दिया तथा घर से फरार हो गया। पीड़िता क़े शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार आरोपी युवक को छापेमारी के गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।