Spread the love

सरायकेला-खरसावां (विकास कुमार) कोरोना के मामले में कमी आने के साथ सराइकेला सिविल कोर्ट में आज से वर्चुअल माध्यम के जरिए कोर्ट में कार्रवाई शुरू हो गई । कोरोना के मामले बढ़ने के कारण बीते 18 अप्रैल से कोर्ट की कार्रवाई बंद थी तथा अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूर रह रहे थे। लेकिन अब कोरोना के मामले में आई कमी के बीच झारखंड बार एसोसिएशन के निर्देश पर वर्चुअल माध्यम द्वारा आज से पीडीजी कोर्ट में बेल पिटीशन आदि पर सुनवाई की गई। जिसमें अधिवक्ता अपने आवास या आवासीय कार्यालय में रहकर बहस किए। इस बारे में जानकारी देते हुए सराइकेला बार एसोसिएशन के सदस्य सह वरिष्ठ वकील ओमप्रकाश ने बताया कि 18 अप्रैल के बाद आज से वर्चुअल माध्यम के जरिए कोर्ट की कार्रवाई शुरू हुई है। जिसमें अधिवक्ता वर्चुअल माध्यम से बहस कर हिस्सा लिया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा कराई गई इस व्यवस्था से अधिवक्ताओं को लाभ मिल रहा है तथा इसका अनुभव की संतोषप्रद है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने बीते दिनों कोरोना के कारण बार एसोसिएशन के वरिष्ठ वकील मधुसूदन महापात्रा के निधन पर दुख प्रकट किया। साथ ही कोरोना से प्रभावित कई वकीलों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर कामना की।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed