Spread the love

सरायकेला – खरसावां पुलिस के द्वारा निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजने के आरोप में खरसावां के बुरूडीह के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। बिना शर्त निर्दोष व्यक्ति की रिहाई की मांग पर सोमवार को दोपहर 12 बजे बुरूडीह के आक्रोशित ग्रामीणों ने खरसावां सरायकेला मुख्य सड़क के बुरूडीह हरि मंदिर के समीप ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। साथ ही खरसावां पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की रिहाई की मांग करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम करने से खरसावां सरायकेला दोनों छोर वाहनों की जाम लग गई। मुख्य सड़क जाम होने की सूचना पाकर खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुवा, इंस्पेक्टर आलोक कुमार दुबे, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार एवं खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक दलबल के साथ बुरूडीह पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास करने लगे। वहीं दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीण बिना निर्दोष व्यक्ति की रिहाई के किसी भी आश्वासन को मानने को तैयार नही थे। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जिले के कोई वरीय अधिकारी पहुंचे और रिहाई को लेकर लिखित आश्वासन दे। उसके बाद ही हम सड़क से जाम हटाएंगे। प्रशासन के लगभग 5 घंटे के प्रयास के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटाया। सड़क जाम में बुरुडीह,कोल बुरूडीह, माहलीसाई सहित विभिन्न गांव से 200 से 300 की संख्या ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed