शहर के बीचों बीच भीषण दुर्घटना एक कि मौत।
गुमला जिला मुख्यालय में देर रात को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।हालांकि इस घटना में एक युवक की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक देर रात रांची की ओर से अलकतरा लोड एक टैंकर काफी तेज रफ्तार से आ रही थी इस दौरान सिसई रोड स्थित संत पत्रिक स्कूल के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बाईक सवार युवक टैंकर की चपेट में आ गया। जिससे युवक घटनास्थल पर ही मौत हो गया ।टैंकर की रफ्तार इतनी तेज थी कि मृतक युवक का बाईक उसी टैंकर में फंस गया और बाईक को घसीटते हुए एक किलो मीटर ले आया
वहीं टावर चौक पहुंचते पहुंचते टैंकर के आगे आगे चली आ रही 108 एम्बुलेंस को टैंकर जोरदार टक्कर मारा और वह एम्बुलेंस एक मालवाहक टेम्पो को धक्का मारा इसके बाद वह टेम्पो एक कार के ऊपर जा गिरा।हालांकि टावर चौक में बड़ी घटना तो जरूर घटी है। लेकिन किसी को गंभीर चोट नही लगी।इधर संत पत्रिक स्कूल के समीप घटी दुर्घटना के बाद काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए लेकिन मृत युवक की पहचान नही हो सकी।हालांकि किसी ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को एम्बुलेंस में लोड कर सदर हॉस्पिटल ले गए।इसके बाद टावर चौक में देखते ही देखते सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई।वहीं मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार और पुलिस जवानों ने लोगों को अपने अपने घर जाने को।