
बहरागोड़ा – जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के समीप प्रति टोली चालक को एक एक सौ रूपए व खाद्य सामग्री वितरण किया गया।साथ ही आउट सर्स स्वास्थ्य कर्मी को खाद्य सामग्री दी गई। इस दौरान सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कोरोना काल में टोली चालक का रोजगार छीन जाने से परिवार चलाने में काफी दिक्कत हो रही है जिसके चलते लोगों को सेवा करना उचित धर्म समझते हैं।इस मौके सासंद के साथ चंडी चरण साहू, गौरव पुष्टि,चंदन शीट, ज्योत्स्ना मई बेरा,गोपीनाथ महापात्र,तापस बारीक,नारायण राणा,विश्वजीत राणा,अजित देहुरी , पिकलु घोष,कुना पात्र,पार्थ महतो समेत टोली चालक मे से रबी बेहेरा, छूटू बेहेरा, शंकर बेहेरा,भोला बेहेरा, मनोज बेहेरा, कान्हू बेहेरा, टंटू बेहेरा, दिलीप बेहेरा, संजीव बेहेरा, जोगेश बेहेरा,काबुल बेहेरा, मनसा बेहेरा, सोना बेहेरा, गबिन्दा बेहेरा, बनो बेहेरा अन्य मौजूद थे।
