Advertisements
Spread the love

सरायकेला- खरसावां (संजय कुमार मिश्रा) जिले के अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी संघ के आह्वान पर लंबित मांगों को लेकर 3 दिनों तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। संघ द्वारा मांग पत्र पर विचार करने के लिए उपायुक्त को पत्र प्रेषित किया गया है। संघ के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष बिंदिया कुजुर एवं सरायकेला प्रखंड संघ के एएनएम मुक्ता डुंगडुंग तथा अन्य अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मियों के द्वारा उपायुक्त को पत्र लिखकर वर्ष 2020 में किए गए हड़ताल के दौरान समर्पित मांग पत्र पर विचार करने की बात कही गई है। उपायुक्त को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग में सबसे पीड़ित और शोषित वर्ग अनुबंधित कर्मी हैं। स्वास्थ्य विभाग में जीएनएम, एएनएम, पारा चिकित्सा कर्मियों ,लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, एक्स-रे टेक्निशियन ,नेत्र सहायक आदि बरसों से सेवा दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में यह सभी विभाग के रीड की हड्डी माने जाते हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर वर्तमान में सेवा दे रहे हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान अपने दायित्व को निभा रहे हैं ।पिछले अगस्त 2020 मैं सभी कर्मी राज्य एवं अनुबंध अपनी समायोजन अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। उन्होंने कहा कि बाद में सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हड़ताल समाप्त की गई थी परंतु विभाग की ओर से उनकी मांगों पर अभी भी सकारात्मक पहल नहीं की गई है। पत्र में सभी अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि सरकार द्वारा सकारात्मक पहल नहीं होती है तो सभी स्वास्थ्य कर्मी होम आइसोलेशन में चले जाएंगे।

You missed