
सरायकेला-खरसवाॅ जिला के चांडिल थाना अंतर्गत कान्दरबेडा के कानन फिंलिंग एच पी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक बाईक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । घटनास्थल पर चांडिल पुलिस टीम सहीत एसडीपीओ संजय कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया । चूंकि शव के सर से अज्ञात वाहन कुचलने से चेहरा पहचान नही हो रही थी । पुलिस के जांच के बाद मृतक की पहचान की गई।
मृतक की पहचान :-
अज्ञात वाहन के चपेट में मरने वाले की पहचान मंगल उरांव गम्हरिया प्रखंड मिरूडीह निवासी बताया जा रहा है । परन्तु पुलिस अबतक पुष्टि नही की है । बताया जा रहा है कि मृतक बिरीगोड़ा पेट्रोल पंप में कार्यरत था। वह ड्यूटी जाने के क्रम में घटना हुई ।
घटना का कारण :-
बताया जा रहा है कि शाम को हल्की बारिश के कारण मंगल उरांव ड्यूटी जाने के क्रम में सड़क फिसलने से पीछे से आ रही अज्ञात वाहन के चपेट में आने से वाहन कुचलने से मंगल का सिर बुरी तरह कुचल दिया जिससे पहचान नही हो रही थी वही पुलिस कारणों का पता कर रही है ।
Related posts:
