Spread the love

सरायकेला। झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान व्यवहार न्यायालय प्रांगण में ई-राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों पक्षों के बीच परस्पर समझौते के आधार पर विभिन्न न्यायालयों में लंबित कुल 321 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। इस दौरान कुल ₹1033810 बतौर समझौता राशि प्राप्त की गई। ई-राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल 4 बेंचों का गठन किया गया था। जिसमें एडीजे प्रथम धनंजय कुमार, एडीजे द्वितीय नीरज कुमार विश्वकर्मा, सीजेएम मंजू कुमारी, एसडीजेएम केएस त्रिपाठी, प्राधिकार के सचिव कुलदीप मान, न्यायिक दंडाधिकारी फर्स्ट क्लास सुशील कुमार पिंगुआ, सिविल जज जूनियर डिविजन ए मिश्रा सहित पैनल लॉयर तपन कुमार मालाकार, रिटेनर लॉयर नायकी हेंब्रम, पैनल लॉयर राम गोविंद मिश्रा, अधिवक्ता नयना पहाड़ी एवं अधिवक्ता सुशील कुमार की उपस्थिति में लाए गए मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें बैंक रिकवरी के 10, क्रिमिनल कंपाउंडेबल ऑफेंस के 172, एफआरटी के 139 मामलों का निष्पादन किया गया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed