Spread the love

सरायकेला। जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर एसोसिएशन ऑफ डॉक्टर एंड गैस्ट्रोएंटरोलॉजी संस्था की ओर से जिला प्रशासन को 1000 N-95 मास्क एवं 100 हाई फॉलो नोजल ऑक्सीजन पाइप उपलब्ध कराया गया। जिले में कार्यरत हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को सुरक्षित रहने और उन्हीं सुरक्षा को देखते हुए एसोसिएशन की ओर से डॉ सुनील कुमार ने उपायुक्त अरवा राजकमल को उक्त मेडिकल सामग्री उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर डॉ कुमार ने जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर उपायुक्त और जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। मौके पर उपायुक्त ने डॉ सुनील कुमार एवं उनकी पूरी टीम को कोरोना संक्रमण से लड़ने में जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए साधुवाद दिया। इस दौरान संस्था की ओर से डॉ सुनील कुमार ने सदर अस्पताल सरायकेला में कार्यरत सभी डॉक्टर्स, नर्सेज एवं मेडिकल स्टाफ को N-95 फेस मास्क उपलब्ध कराया गया। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना संकट काल के समय किए जा रहे कार्यों के लिए उनका धन्यवाद किया गया। मौके पर अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, डिस्ट्रिक्ट आरसीएच ऑफिसर डॉ जुझार माझी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed