
सरायकेला- खरसवाॅ जिले में विगत कई माह से चोरी की वारदात वढ़ रही है जिससे लोग परेशान है । इस क्रम में कपाली ओपी के अन्र्तगत बदमाशों ने दिन दहाड़े की दो लाख की लूट कर दुकानदार के साथ मारपीट कर घायल फरार हो गया ।
सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के टीओपी चैक स्थित इस्लाम हार्डवेयर दुकान में बदमाशों ने दिन दहाड़े दुकानदार से मारपीट कर चार लोगों को घायल कर कैश काउंटर में रखे नगद करीब दो लाख रुपया को लूट कर चलते बने। बदमाशो की संख्या 10- 15 की बताई जा रही है। सभी घायलों का एमजीएम में इलाजरत है। हार्डवेयर के मालिक मोहम्मद अशरफ का कहना है कि शनिवार की सुबह करीब ग्यारह बजे 10 से 15 लोग दुकान में आये और मारपीट करने लगे तथा कैश काउंटर में रखे करीब दो लाख रुपया लेकर चलते बने। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस हार्डवेयर दुकान पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है। बदमाशों के इस कदम के बाद स्थानीय दुकानदार भयभीत है तथा पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
