Spread the love

जमशेदपुर /पोटका – सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा मॉडर्न स्कूल परिसर में कोरोना संक्रमितों मरीजों का कोरोनटाईन सेंटर बनया गया है । नि:शुल्क सेवा हेतु इलाजरत मरीजों को टीम सघंर्ष, जमशेदपुर के परिवार की ओर से ₹10001 का सहयोग गुरूद्वारा प्रबंधक को चेक अनुदान स्वरूप सौपा ।

Advertisements

लॉकडाउन से 410 वां दिन एवं अनलॉक 5 में,जहां नियमित रूप से टीम सघंर्ष परिवार कोरोना के विकराल रूप होने के बावजूद अपनी सेवाएं जारी रखा हुआ है, वहीं इसी कड़ी में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से बनाया गया कोरोनटाईन सेंटर में इलाज रत मरीजों के लिए आज ₹10001 का सहयोग प्रदान किया गया.पूर्व से ही नियमित रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा सुव्यवस्थित इस कोरोनटाईन सेंटर में समाजसेवी डॉ विजय मोहन सिंह जी के सहयोग से निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है । वही टीम सघंर्ष परिवार.परिसर में वैसे मरीजों को सेवाएं प्रदान किया जा रहा है जिनका आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव है । जिनका SPO2 लेबल 85 से लेकर 95 तक है और इस दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन युक्त बेड भी मुहैया कराया जा रहा है.किसी भी तरह का पूर्व बीमारी होने पर एवं साथ ही साथ ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल अगर 85 के नीचे है,तो उन्हें बेहतर इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है.

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कोरोना संक्रमितों को निःशुल्क सेवा उपलब्ध करवा रही है ।
1- शहद एवं निंबू के साथ सुबह गर्म पानी ।
2- चाय एवं बिस्किट्स ।
3- उत्तम नाश्ते का प्रबंध
गर्म पानी की व्यवस्था ।
4- फ्रूट सलाद ।
5- मध्यान भोजन की उत्तम व्यवस्था ।
6- जूस की व्यवस्था
7- शाम में चाय बिस्किट की व्यवस्था ।
8 – रात्रि बेला उत्तम भोजन की व्यवस्था ।
7-सोने के पहले हल्दी मिश्रित दूध की व्यवस्था ।
सबसे मुख्य ऑक्सीजन की व्यवस्था

Advertisements

You missed