सरायकेला-खरसावां (विकास कुमार) कोरोना महामारी के महा संकट के इस दौर में कई जालसाज इस आपदा को अवसर के रूप में इस्तेमाल कर भोले भाले लोगों को ठगने का काम कर रहे है। अब तक साइबर क्राइम के निशाने पर धनाढ्य लोग हुआ करते थे लेकिन बदलते वक्त के साथ साइबर क्रिमिनल अपने टारगेट को बदलते हुए निशाने पर भोले-भाले किसानों को ले लिया है। धान विक्रय कर उसके पैसे आने की राह तक रहे किसानों की मजबूरी का साइबर क्रिमिनल बखूबी फायदा उठाते हुए जमकर ठगी करने का काम कर रहे हैं। सरायकेला जिले की बात करें तो दो दिनों के भीतर किसानों से ठगी का दो बड़ा मामला सामने आया है। जहां 22 मई को राजनगर थाना अंतर्गत चंदवा गांव के विशेश्वर महतो से ₹59200 की साइबर ठगी की गई थी। वही दो दिन बाद सरायकेला थाना क्षेत्र के सीनी अंतर्गत मोहितपुर के किसान राजीव महतो से ₹59372 की साइबर ठगी की गई है। साइबर क्राइम के शिकार किसान राजीव महतो ने सरायकेला थाना आकर मामला दर्ज कराया है।

पीड़ित किसान राजीव महतो ने बताया कि उन्हें 7646057515 नंबर से फोन आया। जिसमें दीपक कुमार शर्मा नाम के व्यक्ति ने अपने आप को सरायकेला अंचल कार्यालय से कर्मी होने की बात कही। उसने कहा कि की धान विक्रय का पैसा के लिए जो अकाउंट नंबर ऑफिस में दिया गया है। उसमें लिंक की वजह से पैसा नहीं जा रहा है। इसलिए दूसरा खाता नंबर और एटीएम नंबर आप दें, ताकि मैं पैसा भेज सकूं। इस पर उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के अपने अकाउंट नंबर तथा एटीएम नंबर दिया। जिसके बाद फोन करने वाले साइबर क्रिमिनल में उनसे चार बार ओटीपी नंबर भी प्राप्त किया और 4 बार में कुल ₹59372 की ठगी की।
Related posts:
