Spread the love

डॉ दिलीप तीन वर्षों के लिए पुन: भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष

(संजय कुमार विनीत)

मंगलवार को राजधानी पटना के बापू सभागार में हुई भाजपा प्रदेश परिषद की बैठक में राज्यभर से आये वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में केंद्रीय पर्यवेक्षक सह केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने घोषणा कर डां दिलीप जायसवाल को अगले तीन वर्षों के लिए बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर मात्र एक नामांकन होने की वजह से डॉ दिलीप जायसवाल को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया जाता है।

समारोह में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से 2025 में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार बनाने का आह्वान किया। परिषद की बैठक के केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री खट्टर ने कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है, लेकिन साधनों में हम अब भी काफी पीछे हैं। बिहार को देश की गति के साथ कदमताल मिला कर चलना होगा, जिसके लिए एनडीए सरकार जरूरी है।

नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल से आह्वान किया कि वे पन्ना प्रमुख, बूथ अध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर घर तक पहुंचें और बिहार विधानसभा चुनाव में जोरदार भूमिका अदा करें‌।

You missed