सरायकेला-खरसवां(ब्यूरो रिपोर्ट) सरायकेला- खरसावां जिले के चाण्डिल के बिरिगोड़ा स्थित जामडीह में 24 मई को दलमा पर होने सेंदरा को लेकर दलमा वन देवी की पूजा अर्चना की गई।रविवार को दलमा बुरु सेंदरा दिशुआ समिति के नेतृत्व में आदिवासी समुदाय ने जामडीह में शिकार करने के पहले पुजारी के द्वारा दलमा वन देवी की पूजा अर्चना की गई तथा बकरी एवं मुर्गी की बलि दी गई। ढोल- नागड़ा के साथ लोगों ने आनंद उठाया और शस्त्रों की भी पूजा अर्चना की। परंपरा अनुसार 24 मई की अहले सुबह लोग शिकार करने दलमा मे प्रवेश करेंगे और देर शाम लौटेंगे।
दलमा बुरु सेंदरा दिशुआ समिति के अध्यक्ष फकीर चंद्र सोरेन ने बताया कि इस वर्ष झारखंड सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चल रहा है । जिस कारण 24 मई को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए दलमा पहाड़ में सांकेतिक तौर पर परम्परागत शिकार किया जाएगा। इस वर्ष कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का अनुपालन करते हुए दलमा में सांकेतिक तौर पर शिकार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समिति के तीन – चार सदस्य पारंपरिक तरीके से दलमा के जंगल में जाएंगे और तुरंत लौट आएंगे। परंपरा को बचाए रखने के उद्देश्य से केवल औपचारिकता पूरी की जाएगी। फकीर सोरेन ने सभी आदिवासी संगठनों से अपील किया है कि शिकार में भाग नहीं लेंगे और अपने घरों में रहेंगे।
Advertisements
Advertisements