द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां की ओर से जिले के निवर्तमान एसपी मोहम्मद अर्शी को विदाई देते हुए नए एसपी आनंद प्रकाश का स्वागत किया गया. इस दौरान निवर्तमान एसपी मोहम्मद अर्शी ने अपने 14 महीनों के कार्यकाल में जिले के पत्रकारों का भरपूर सहयोग मिलने की बात कही. वहीं मोहम्मद अर्शी ने द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के पदाधिकारियों का परिचय नए एसपी आनंद प्रकाश से कराया. जिले के नए एसपी आनंद प्रकाश ने द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के प्रतिनिधियों को पूर्व की तरह सहयोग मिलते रहने की बात कही. इस दौरान द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के संरक्षक विकास कुमार, अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष सह सदस्यता प्रभारी प्रमोद सिंह, एवं शोषल मीडिया प्रभारी नवीन प्रधान मौजूद रहे.
Related posts:
