जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखण्ड क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यों ने शुक्रवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर 15 वाँ वित्त आयोग की राशि से देवघर पंचायत में 22 लाख की लागत से हो रहे कार्य का विरोध किया। साथ ही किसी भी तरह की निविदा का विरोध करने का निर्णय लिया। एक स्वर से पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि निविदा का हम लोग विरोध जब तक करते रहेंगे जब तक प्रशासन की ओर से इस सम्बन्ध में संतोषजनक जवाब नहीं मिलता। साथ ही चेताया कि अगर प्रशासन जबरन निविदा का कार्य करती हैं तो पंचायत समिति सदस्य आंदोलन को बाध्य होंगे एवं इसकी सारी जवाबदेही प्रखण्ड प्रशासन की होगी। बैठक में राजू बेसरा, कन्हाई करुवा, राजू पात्रों, किशोर सिंह, बबीता करुवा, महिंद्र आल्डा, जितेन हेम्ब्रोम , भीम चरण मार्डी विश्वजीत भगत, नागी बोईपाई ,श्वेता जैन ,प्रभा हाँसदा, एवं अन्य उपस्थित थे .
Advertisements
Advertisements