
पूर्वी सिंहभूम (घाटशीला दीपक नाग) भाजपा के घाटशिला मंडलअध्यक्ष राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ता पर ममता दीदी द्वारा संरक्षित गुंडों ने TMC के दोबारा सरकार बनने का फायदा उठाते हुए जो कुकर्म के खिलााफ लाकडाउन के परिपेक्ष्य में भाजपाईयों ने अपने-अपने घर से ही विरोध प्रकट किया। विरोध प्रदर्शन करते हुये घाटशीला मंडल अध्यक्ष ने कहा की भाजपा आज 3 से 77 तक पहुंची है और ममता दीदी को TMC को भविष्य अंधकारमय दिख रहा है तभी वे लोग ऐसी हरकतें कर रहे हैं । 1984 दंगों के बाद आज कांग्रेस पूरे भारत से लुप्त होने के कागार पर है जल्द TMC का भी यही हाल होगा। मैं केंद्रीय नेतृत्व से अनुरोध करता हूँ । वही राहुल पाण्डेय ने कहा कि TMC केअत्यचार के खिलाफ कड़े कदम उठाए एवं जरूरत पड़ने पर हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बंगाल कूच करने का आदेश दे ,हम सब तैयार हैं अपने लोगों की रक्षा करने के लिए
और बांग्लादेशी रोहिंग्याओं को वापस बांग्लादेश खदेड़ने के लिए जरूरत पड़ी तो पूरे देश मे विरोध का कार्यक्रम किया जाय ,मैं खुद भी तैयार हूं।
