Spread the love

Jamshedpur/Potka— पोटका प्रखंड के सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल गांव जोजोडीह में वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान के तहत कोरोना के रोकथाम एवं वैक्सीनेशन के प्रति अपवाह को दूर करने के लिए ग्राम प्रधान सिंगराई माझी की अध्यक्षता पर एक रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में समाजसेवी उज्जवल कुमार मंडल ने कोरोना के लक्षण, संक्रमण से बचाव ,भ्रांतियां एवं सरकारी दिशानिर्देशों पर अपना विचार प्रकट किए।
वहीं उक्त चौपाल कार्यक्रम में पोटका के विधायक संजीव सरदार, प्रिया हेल्थ केयर हल्दीपोखर के डॉक्टर सुकांत सीट, माताजी आश्रम हाता के समाजसेवी सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर चंद्र गोप, सेवानिवृत्त शिक्षक जयहरि सिंह मुंडा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर मैनेजर पद से सेवानिवृत्त व करंनडी जाहिरा के उपाध्यक्ष राजदोहा गांव के ग्राम प्रधान मांझी युवराज टुडू ने ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लेते हुए अपना अपना विचार रखें एवं सबों को वैक्सीनेशन में भाग लेने का आग्रह किए। चौपाल कार्यक्रम में गांव के हर टोले से करीब 40 मातयें ,बहनें ,बुजुर्ग एवं युवा भाग लिए।अंत में ग्राम प्रधान शिंगराई माझी ने समाजसेवी उज्जवल कुमार मंडल, धनंजय सरदार व ऑनलाइन जुड़े विधायक संजीव सरदार एवं सभी वक्ताओं तथा उपस्थित ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए चौपाल कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed