
Jamshedpur/Potka– करोना जैसा महामारी का विकराल रूप देते हुए झारखंड सरकार के निर्देशानुसार आज 16 से लेकर 27 मई तक स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह 3 के तहत जिला के बॉर्डर पर लगाया गया चेक पोस्ट मेें एक जिला से दूसरा जिला आने जाने वाले लोगों को चेक पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस द्वारा कड़ाई के साथ जांच अभियान चलाया जा रहा है ।
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह 3 के तहत हाता -चाईबासा रोड में बनाया गया चेक पोस्ट पर आज पोटका अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद चेक पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट नृपेन सरदार पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा द्वारा अपना दल बल के साथ चेक पोस्ट में 1 जिले से दूसरे जिले आने जाने वाला लोगों की जांच अभियान चलाया गया इसमें आने जाने वाले साधारण लोगों को ईपास के बगैर एक जिला से दूसरे जिला घुसने का अनुमति नहीं दिया गया वही मेडिकल सेवा छोड़कर सरकारी कर्मी को बिना पास का अपना कार्ड दिखाने से छोड़ दिया जा रहा चेक पोस्ट पर मेडिकल के टीम तैनात किया गया है हर आने जाने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है ।
