Spread the love

गुमला – कहते की सात फेर के बाद ही पति पत्नी की पवित्र रास्ते बनते है । पत्नी अपने पति के बढ़ती उम्र की कामना करती है । पर गुमला के सिसई प्रखण्ड मुख्यालय बसिया रोड निवासी 40 वर्षीय सुधीर उरांव का शव जामपानी से आगे चरडी टोंगरी नदी में बालू में गाड़वा हुआ पुलिस ने बरामद किया । जांचोपरांत सुघीर उरांव शुक्रवार से ही लापाता था ।
मामला का खुलासा पास के ही रहने वाली आहिन्द्रर पत्नी किसी काम से सुधीर उरांव की पत्नी सुखमनी से मिलने घर पहुँची तो पुरे घर मे खुन का छींटा दिवारों देकर वह दौड़कर पति को बुलाई और सिसई पुलिस को जानकारी दी।

Advertisements
Advertisements

प्यार इतना परवान चढी की अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची डाली ।

वही पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद सुधीर उरांव कि पत्नी सुखमनी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद खुलासा करते हुये बतायी की प्यार इतना परवान चढी की अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची डाली । प्रेमी को पति सुधीर उरांव को जान से मारने को लेकर 20 हजार रूपये की सुपारी दे दी ।
वही पत्नी सुकरमनी देवी और महिला का प्रेमी सिसकारी गांव निवासी 32 वर्षीय सैईंका उरांव को गिरफ्तार कर थाना ले गया और कङाई से पुछ ताछ की गई तब जाकर मृतक के पत्नी और उसके प्रेमी ने खुलाशा किया कि सुधीर उरांव को हत्या कराने के लिए उसके पत्नी ने ही मुझे 20 हजार रूपया दी थी तब जाकर अन्य तीन साथियो व मृतक की पत्नी से मिल कर उसके ही घर मे शुक्रवार को तेजधार हथियार व लोहा की छङ से हमला कर सुधीर को मौत का घाट उतार दिये हत्या के बाद शव को नगर जामपानी से कुछ दूर चरड़ी टोंगरी नदी में बालू में गाढ़ दिया है।जिसके बाद सिसई पुलिस नदी पहुंच कर शव को खोद कर शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया बाकि फरार लोगो की खोज बीन मे पुलिस जुटी हुई है।

Advertisements