चाईवासा ब्यूरो – ।पश्चिमी सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेबो थाना अन्तर्गत गवई गांव में 30 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक अजय लिण्डा के नेतृत्व में प्रतिबंधित संगठन पीएलफआई के एरिया कमाण्डर हरिसिंह सान्डीपुर्ति उर्फ मोदी एवं उसके दस्ता सदस्य कोई बड़ी अपराधिक घटना का अंजाम देने के फिराक में योजना बना रही थी । जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक अजय लिण्डा को मिली । वही एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया और ग्राम गवई के होरोगदा पहाड़ी पर सर्च अभियान चलाया गया । सर्च अभियान के दौरान प्रतिबधित पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य मंका सालुकी उर्फ एतवा सालुकी, सनिका बोदरा उर्फ पंका उर्फ जुनुल, सुदर्शन सोय उर्फ टाटु, शिवा कुमार बोदरा, उवरा हेम्ब्रम उर्फ हजरा,संजय बोदरा को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया । घटना स्थल से कारवाईन, 9MM गोली, पीएलएफआई का पर्चा एवं लेवी लेने वाला रसीद को जप्त किया । हरिसिंह सान्डीपुर्ति के कुछ सहयोगी भागने में सफल रहें । पुछताछ के क्रम में टोकलो थाना क्षेत्र में अबतक हुई घटना की जिम्मेदारी ली ।
मोदी दस्ता के द्वारा इन स्थानों पर घटना को अंजाम दिया ।
1- बाईहातु से सुरगुड़ा के बीच सड़क निर्माण कार्य कर रहे कम्पनी के एक हाईवा को जलाने।
2- चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बाबू ईट भट्ठा पर गोल से व्यक्ति को जान से मार दिया
3 कराईकेला थाना क्षेत्र के ईट भट्ठे मालिक से लेवी और मजदुरो के साथ मारपीट।
वही एरिया कमांडर बंदगाँव थाना सहित अन्य थाना क्षेत्रों के भी कई घटनाओं में संलिप्तता की बात स्वीकार की है । इस संर्दभ मे सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत टेबो थाना कांड सं0-05 / 21 में शनिवार को मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया
नक्सलियों के पास बरामद समान
1-देशी कारवाईन- एक
2- 9MM का जिंदा गोली- 102 3- प्रतिबंधित पी 0 एल 0 एफ 0 आई 0 संगठन का नक्सली पर्चा एवं लेवी रसीद ,
4- 04 मोबाईल फोन एवं दैनिक उपयोग के अन्य सामान ।
5- घटना के अंजाम देने के क्रम में छीने गये विभिन्न गाड़ियों के चाभीयाँ ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
बंदगाॅव थाना कांड सं0-20 / 20 दिनांक 02.12.2020 धारा -147 / 148 / 149 / 307 / 353 / 120 ( बी ) भा द 0 वि 0 एवं 25 ( 1 – B ) a / 25 ( 1 a ) 26/27/35 आर्स एक्ट एवं 10/13 U.A.P एक्ट & 17 सी 0 एल 0 ए 0 एक्ट 2. बंदगाँव थाना कांड सं0-19 / 20 दिनांक 28.11.2020 धारा 3. बंदगाँव थाना कांड सं0-01 / 21 दिनांक 04.01.2021 धारा -307 / 384 / 386 / 34 भा 0 द 0 वि 0 एवं 27 आर्स एक्ट 4. चक्रधरपुर थाना कांड सं0-131 / 20 दिनांक 31.12.20 धारा -341 / 323 / 427 / 384 / 386 / 34 भा 0 द 0 वि 0 5. चक्रधरपुर थाना कां सं0- 3/21 दिनांक 19.01.21 धारा -392 भा 0 द 0 वि 0 6. चक्रधरपुर थाना कांड सं0-46 / 21 दिनांक 16.04.21 धारा -302 / 34 भा 0 द 0 वि 0 एवं 27 आर्स एक्ट 7. कराईकेला थाना कांड सं0-09 / 21 दिनांक धारा -341 / 323 / 386 / 387 भा द 0 वि ० 8. टोकलो थाना कांड सं0-12 / 21 दिनांक 24.04.21 धारा -427 / 341 / 342 / 435 / 384 / 353 / 386 / 34 भा 0 द 0 वि 0 एवं 27 आर्स एक्ट एवं 17 सी ० एल ० एक्ट ।