Spread the love

साहिबगंज (रणविजय गुप्ता) ईद उल फितर को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू की अध्यक्षता में बड़हरवा थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में बीडीओ श्री मुर्मू ने कोविड -19 को देखते हुए ईद उल फितर की नमाज़ घर पर ही अदा करे एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ईद की मुबारकबाद देने की अपील लोगों से किया। उन्होंने कोरोना महामारी से खुद को बचाने ओर दुसरे को भी सुरक्षित रखने की बात कही।इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगो ने भी सहमति जताई और नमाज़ घर अदा करने की बात कही।इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, बड़हरवा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार , नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामल दास, लोकेश कुशवाहा ,छोठू लाल साह,रंजीत टूडू ,सहनवाज नासिर, अश्विनी कुमार आनंद ,अनुभव भगत, सुशील मिश्रा, विक्की गुप्ता आदी उपस्थित थे ।

You missed