Spread the love

भगिनी निवेदिता के 156वीं जन्म उत्सव पर नवागढ़ खक्सी टोली में कार्यक्रम का आयोजन . . .

कार्यक्रम में मुख्य विषय था। प्राकृतिक खेती पर जागरूकता एवं स्थानिय खाद्य द्वारा पोषण सुरक्षा

राँची/अनगड़ा ।

Advertisements

आदिवासी आदर्श पंचायत नवागढ़ के खक्सी टोली में भगिनी निवेदिता के 156वीं जन्म उत्सव कार्यक्रम रामकृष्ण मिशन आश्रम के मार्गदर्शन में भगिनी निवेदिता सेवा केन्द्र नवागढ़ के द्वारा आयोजित की गई। कार्यक्रम में, प्रमुख विषय था ।

प्राकृतिक खेती पर जागरूकता एवं स्थानिय खाद्य द्वारा पोषण सुरक्षा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत उपस्थित थी। निर्मला भगत ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को शिक्षित होना समय की मांग है उनको स्थानिय खाद्य पदार्थ का प्रसंस्करण द्वारा वेहतर स्वास्थ्य व आय अर्जित कर सकती है वहीं दिव्यायन कृषि विज्ञान केन्द्र मोराबादी रॉंची के सचिव स्वामी भवेशानन्द जी महराज ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगिनी निवेदिता के आदर्श का पालन करते हुए जीवन के उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा की लैंगिक समान्ता से ही समाज का विकास सम्भव है। कार्यक्रम में पोषक अनाज अधारित पाक कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।

जिसमें पॉंच गॉंवों से 33 महिलाओं नें भाग लिया। ये सभी महिलाओं ने मड़ुवा से बने 39 प्रकार के व्यंजनों का प्रदर्शन किया जो स्वयं अपने हाथों से बनाये थे। प्रतियोगिता के पॉंच विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पिछले 20 अक्टूबर को खेले गये बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता एवं उपविजेता टीम को भी शील्ड कप, जर्सी एवं फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य अनगड़ा पूर्वी राजेन्द्र शाही मुण्डा, प्रमुख दीपा उरॉंव, पूर्व प्रमुख अनिता गाड़ी, मुखिया भुवनेशवर बेदिया, पूर्व मुखिया हेसातु राजेश पहान, दिव्यायन कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधान सह वरिय वैज्ञानिक डॉ०अजित सिंह, डॉ०मनोज सिंह, डॉ० विशाखा सिंह, एस्टीआई हब के प्रखण्ड सामन्यवक सुदिप्त सत्यपती, भगिनी निवेदिता सेवा केन्द्र के सचिव पार्वती कुमारी,अध्यक्ष करमी देवी विवेकानंद सेवा केन्द्र के अध्यक्ष संतोष बेदिया,चिरंजीवी मंडल, सोमरा बेदिया, रोहित शाही, तुलसी महतो, सोनी कुमारी, श्रवण बेदिया, बिड़म्बर बेदिया, रीना नायक आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed