Advertisements
Spread the love

सरायकेला : सरायकेला भाजपा के पूर्व प्रत्याशी सह एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की झारखंड सरकार ने राज्य के किसानों से 2050 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर धान तो खरीदी परन्तु बडी ही दुख की बात है कि अभी तक किसानों को पैसे की भुगतान नही किया गया है। महाली ने कहा कि बर्तमान में लॉकडाउन और इस विनाशकारी बीमारी कोरोना आपदा से पूरे राज्य के किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। उन्होंने कहा की जो किसान हमारे अन्नदाता हैं जो दिन रात मेहनत करके अनाज को उत्पन्न करते हैं जिसे खाकर हम आज जीवित रह रहे है। आज वही अन्नदाता किसान स्वयं भूखे मर रहें हैं। पर उनका सुनने वाला कोई नहीं है महाली ने झारखंड सरकार से राज्य के सभी किसानों की धान खरीद की पैसा जल्द जल्द भुगतान करने की मांग की है। ताकि हमारे अन्नदाता इस कोरोना आपदा के तंगी से बच पाए।

You missed