Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट – गुमला जिले के बिशुनपुर थाना अन्तर्गत जेहन गांव से एक युवक को लोडेड पिस्तौल और जिन्दा गोली के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर
प्रभारी सदानंद सिंह  सूचना मिली घटना के सत्यापन को लेकर पुलिस दल ने छापामारी अभियान चलाया । अभियान के दौरान बिशुनपुर प्रखंड के जेहन गांव में मोटरसाइकिल से घुम-घूमकर हरेन्द्र उरांव उर्फ हरि देशी पिस्तौल हाथ में लिये लोगों को घमकी दे रहा था । पुलिस को देख भागने के फिराक में था। पुलिस घेरकर  युवक को लोडेड पिस्तौल और जिन्दा गोली के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  वही मामले को लेकर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल बिशनपुर पहुंचे और पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सदानंद सिंह सेट 172 के जवानों के साथ जेहन गांव गए थे ।इसी क्रम में जेहन गांव के आसपास एक मोटरसाइकिल( जे एच जीरो 7 3527 )में बैठकर हरेंद्र उराँव उर्फ हरे बाइक में घूमघूम कर लोगों को धमकी दे रहा था । गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद थाना प्रभारी सदानंद सिंह जेहन गांव पहुंचे वही पुलिस को देख भागने के फिराक में था तभी थाना प्रभारी ने दौड़ाकर हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया ।हरेंद्र के पास एक देसी लोडेड पिस्टल और जिन्दा गोली भी बरामद किया गया है। इधर डीएसपी मनीष चंद्र लाल ने बताया कि हरेंद्र उरांव वर्ष 2015 में सातो में एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया था। जिसमें वह मुख्य अभियुक्त था। पुलिस उसे लगातार खोज रही थी। इसी से बचने के लिए वह वर्ष 2015 में कारतूसरामदेव गुट के सुप्रीमो रामदेव उरांव का पार्टी में शामिल हुआ ।और रामदेव ने उसे अपना बॉडीगार्ड बना लिया ।

Advertisements

Advertisements

You missed