
सरायकेला-खरसवाॅ(संजय मिश्रा)– जिले में लगातार कोरोना संक्रमण की संख्या में बढ़ोतरी और मौत से जिला प्रशासन स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सख्त दिख रही है । जिसको लेकर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्णा कुमार ने आम सूचना जारी कर जिले वासियो से अनावश्यक अपने घरों में ऑक्सीजन सिलेंडर डंप ना करने कि अपील कि। उन्होंने से सभी से अपील करते हुए कहा कोरोना महामारी के समय लोगो को ससमय चिकित्सीय सहायता प्रदान करने हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर कि अवश्यकता पड़ रही है। ऐसे में विभिन्न मध्यम से सूचना मिल रही है कि अनावश्यक अपने घरों में ऑक्सीजन सिलेंडर को रखा जा रहा है, SDO ने कहा कृपया कर ऐसा ना करें, कार्य समाप्त होते ही सम्बंधित अस्पताल या एजेंसी को ऑक्सीजन सिलेंडर लौटा दे जिससे अन्य लोगो को भी ससमय मदद किया जा सकें। SDO के कहा जाँच के क्रम में पकड़े जाने पर सख्त करवाई कि जएगी।
