Spread the love

सरायकेला – इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के तहत तेजी से संक्रमण फैलाने वाली बीमारियों की अब ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए इस नए पहल के तहत तेजी से संक्रमण फैलाने वाले 33 प्रकार की बीमारियों का पहली बार ऑनलाइन सर्विलांस किया जा रहा है। बताते चलें कि इससे पहले तेजी से संक्रमण फैलाने वाली कुल 22 बीमारियों को चिन्हित किया गया था। जिनका ऑफलाइन तरीके से डाटा तैयार करते हुए बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रयास किया जाता था,और ऑफलाइन की व्यवस्था में काफी देरी होती थी। जिससे बीमारियों का प्रचार तेजी से होने के कारण कई बार विकराल स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। परंतु वर्तमान में इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के तहत 33 प्रकार की तेजी से संक्रमण फैलाने वाली बीमारियों की ऑनलाइन निगरानी होने से वैसे बीमारियों के रोकथाम ने तेजी आएगी। प्रोग्राम के जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ जुझार मांझी बताते हैं कि नई ऑनलाइन व्यवस्था के तहत जल्दी से किसी खास बीमारी के प्रकार की जानकारी स्वास्थ विभाग को मिल सकेगी। और उसी के आधार पर स्वास्थ्य विभाग तेजी से उक्त बीमारी के प्रसार और रोकथाम के लिए पहल कर सकेगी। उन्होंने बताया कि प्रोग्राम के तहत सभी एएनएम और कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। बीते 1 अप्रैल से ऑनलाइन सर्विलांस की कवायद करते हुए एएनएम नर्सें अपने अपने क्षेत्र से प्रतिदिन चिन्हित किए गए 33 प्रकार की संक्रमण वाली बीमारियों से प्रभावित लोगों का डाटा तैयार कर इसके पोर्टल में फीड करेंगी।


इन बीमारियों का होगा ऑनलाइन सर्विलांस:-

एक्यूट डायरियल डिजीज विद ओर विदाउट डिहाइड्रेशन, डिसेंट्री विद ब्लड इन स्टूल, ओन्ली फीवर लेस देन 7 डेज, ओन्ली फीवर 7 डेज एंड एवभ, फीवर विद रैश, फीवर विद ब्लीडिंग, फीवर विद कन्फ्यूज्ड स्टेट एंड सेमी कॉन्शसनेस ओर अनकॉन्शसनेस, फीवर विद कफ ओभर देन टू वीक, जौंडिस, एक क्यूट प्लेसिड पैरालाइसिस ओवर 15 ईयर्स ऑफ एज, एनिमल बाइट, स्नेक बाइट, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, एक्यूट एन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम, इंटेरिक फीवर एंड टाइफाइड, इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इंफेक्शन इंक्लूडिंग निमोनिया, स्क्रब टाइफस, एनर्थेक्स, लैपटोपाईरोसिस, क्यासानूर फॉरेस्ट डिजीज, क्रीमिन कांगो हिमोओर्थोजिक फीवर, चिकन पॉक्स, एक्यूट हेपेटाइटिस, डिप्थीरिया, परट्यूसिस, मीजल्स, मेनिनजाइटिस, मम्पस, एनी अदर स्टेट स्पेसिफिक आउट ब्रेक प्रोन डिजीज, एनी अनयूजुअल सिंड्रोम नॉट कैप्चरड एवभ।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां हजारीबाग

जमशेदपुर : मैईया सम्मान योजना‌ झामुमो के लिए गले की हड्डी बनी क्या ?

जमशेदपुर : जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन…