
साहिबगंज(रणविजय गुप्ता) जिला के बड़हरवा थाना पुलिस ने एक सात साल के गुमशुदा हुए बच्चे को पश्चिम बंगाल के मालदा से बरामद किया। बरामद बच्चे को बड़हरवा थाना में उसकी मां के हवाले किया। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि 2 मई को बच्चे की माँ दीपा देवी पति रविन्द्र दास ग्राम शिवपहाड थाना तीनपहाड़ निवासी ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके सात वर्षीय पुत्र जिगर चंद्र दास के साथ बड़हरवा थाना क्षेत्र के घोपापाड़ा गांव निवासी बिहुला देवी अपनी बहन के घर घुमने आई थी।गांव में आसपास ओर अपने रिस्तेदार में काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला।थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में थाना में सनह दर्ज कर छानबीन शुरू किया गया।जिस पर थाना स अ नि प्रधान हेम्ब्रम के नेतृत्व में एक टीम को भेज कर बच्चे को सकुशल पश्चिम बंगाल के मालदा थाना से बरामद कर लाया गया। उन्होंने कहा कि आवश्यक कागजी कारवाई पूरा कर बच्चा को उसकी मां को सौपा गया।
