Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा)। रक्षाबंधन उत्सव को देखते हुए सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय द्वारा साप्ताहिक हाट परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सफाई पर्यवेक्षक बबन सिंह की देखरेख में सफाई कर्मियों द्वारा इस मौके पर साप्ताहिक हाट परिसर की पूरी तरह से साफ सफाई की गई। और एकत्रित किए गए कचड़ों का सुरक्षित निपटारा भी किया गया। मौके पर सफाई पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि स्वच्छ सरायकेला सुरक्षित सरायकेला को लेकर लगातार नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई के कार्यक्रम जारी है। इस दौरान लोगों को भी स्वच्छता अपनाने और अपने आसपास सफाई बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

You missed