साहिबगंज (रणबिजय गुप्ता) संथाल परगना प्रक्षेत्र आईजी प्रिया दुबे सोमवार को साहिबगंज पहुंची। उनके आगमन पर पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्फोट्टा ने बुके दे कर व पुलिस जवानो ने गार्ड ऑफ ऑन दे कर स्वागत किया। साथ ही एसपी के साथ पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिला में कानून व्यवस्था की जानकारी ली। आईजी ने पुलिस लाइन के विभिन्न प्रकोष्ठ का निरीक्षण करते हुए हथियारों के रखरखाव, वाहनों की कमी सहित अन्य समस्या से अवगत हुई। इस दौरान उन्होंने जिला की आपराधिक गतिविधियों को लेकर चर्चा की।पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में आईजी ने कहा कि पुलिस अपनी जिम्मेदारी व जबाबदेही को समझे। फरियादियों को राहत देने ओर अपराधियों पर अंकुश लगाने पर जोर दिया। इस क्रम में उन्होंने महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मामले में कहा की पुलिस हर एक एंगल पर जांच कर रही ही । पुलिस की अभी तक जांच में यह बात सामने आई हैं कि उसने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा की जांच टीम की अधिकारियों को निर्देश दिया गया है की इस कांड मे सभी बिंदुओं पर ध्यान रख कर जाँच करें। किसी तरह की जनकारी मिलने पर उसे गुप्त रख कर उसकी जांच करें,ताकि उस पर करवाई किया जा सके ओर कांड की सत्यता पता चल सके। उन्होंने कहा कि इस मामले में उसके बॉयफ्रेंड को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन कर रही है। बहुत जल्दी सभी मामले साफ हो जाऐगी।।
Advertisements
Advertisements
SARAIKELA NEWS : राष्ट्रीय लोक अदालत में ऑन द स्पॉट निष्पादित किए गए कुल 483 लंबित मामले और 5300 प्र...
Saraikela News : चर्चित भाजपा नेता आत्मा मुखी हत्याकांड में दो दोषी करार, सजा के बिंदुओं पर सुनवाई 2...
JAMSHEDPUR NEWS : एकरा वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड के नए शोरूम का हुआ उद्घाटन; किफायती दर पर उपलब्ध होंग...