Spread the love

सरायकेला -खरसवाॅ जिले में बढते कोरोना संक्रमण को लेकर जरूरतमंद लोगों के लिये सेवा ही संकल्प है संस्था साथ है । संस्था इसी कड़ी में आगे बढते हुये 24×7 निशुल्क ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया । यह सेवा का लाभ दो सप्ताह के अन्दर उन जरूरतमंदो जो बुजुर्गों, गर्ववती महिला के अलावा ऐसे निस्सहाय लोगों को एम्बुलेंस सेवा लाभ मिल सकेगा । एम्बुलेंस सेवा घर से अस्पताल और अस्पताल से घर तक पहुंच ने एवं निःशुल्क दवा और आर्थिक मदद भी उपलब्ध करायेगी । सेवा ही संकल्प है संस्था संस्थापक राकेश वर्मा ने अपने फेसबुक पेज से लोगों से अपील की संस्था के द्वारा जरूरत मंद के लिये दी गई सेवा संस्था द्वारा जारी मोबाइल पर संर्पक सेवा का लाभ ले सकते है । वही कोरोना से संक्रमित परिवार के लिए संस्था निःशुल्क दवा, खाद्य समाग्री , पौष्टिक भोजन संस्था दे रही है । संस्था द्वारा आयोजित मिटिंग में अपीन, विपदतारणी पाण्डे, बाबू कुण्डु, विसाल चटर्जी, शिवराज शामिल थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed