Advertisements

10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ…
सरायकेला: संजय मिश्रा । पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरायकेला के तत्वावधान 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सीट ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।
इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल हुए सब्जी खेती का 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त 28 प्रशिक्षुओं के बीच उन्होंने प्रमाण पत्र का वितरण किया। मौके पर उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण की शुभकामनाएं देते हुए प्रशिक्षण का लाभ लेकर स्वरोजगार से जुड़ने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के शैलेंद्र गोप, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त, द्रौपदी महतो एवं गोविंद रॉय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
