Advertisements
Spread the love

जागरूकता पूर्वक संपन्न हुआ 100 दिवसीय विधिक जागरूकता सह डोर टू डोर कार्यक्रम…

सरायकेला (संजय मिश्रा ) 

झालसा रांची और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश विजय कुमार के निर्देशानुसार बीते 17 सितंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहे 100 दिवसीय विधिक जागरूकता सह डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम का जागरूकता पूर्वक समापन किया गया। इसका आयोजन जिले के हर प्रखंड, पंचायत एवं गांव में किया गया। कार्यक्रम के दौरान व्यवहार न्यायालय सरायकेला में एवं sdlsc, चांडिल द्वारा अनुमंडलीय न्यायालय चांडिल में हर मंगलवार को प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

100 दिन तक चलने वाले इस विशेष विधिक जागरूकता सह डोर टू डोर कार्यक्रम में जिले के गांव-गाँव में जाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वालंटियर्स द्वारा आम लोगों विशेष कर महिला, दिव्यांग एवं बच्चों को जागरूक किया गया। बताया गया कि अब तक करीब 500 से अधिक गांव में भ्रमण किया जा चुका है। 100 दिवसीय कार्यक्रम का समापन अभियान के आखरी दिन सोमवार 25 दिसंबर को जिले के रघुनाथपुर, रामनगर, बुरुडीह, हाथीटांड़, गौरांगकोचा, डुगरीडीह, ऊपर दुगनी, कृष्णापुर, भेलाईडीह आदि गांव में जागरूकता कार्यक्रम एवं डोर टू डोर कार्यक्रम करके 100 दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया।

You missed